BSP Candidates List : बसपा की 10वीं सूची जारी, 23 प्रत्याशियों का ऐलान, देखे पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा ने अपनी 10वीं सूची जारी की है। बीजेपी कांग्रेस लगभग अपनी पूरे उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बसपा की जारी 10 लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।;

Update: 2023-10-22 17:58 GMT

BSP Candidates List : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा ने अपनी 10वीं सूची जारी की है। बीजेपी कांग्रेस लगभग अपनी पूरे उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बसपा की जारी 10 लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।


किसे कहा से मिला टिकट

रीवा से मधुमास सोनी

नीमच से कृष्ण चंद्र नरेला

देवास से रविद्र बौड़ाना

पोहरी से प्रद्युम्न वर्मा

चाचौड़ा से राजेंद्र शर्मा

राघौगढ़ से धर्मेंद्र यादव

बमोरी से मनीषा राजेश धाकड़

भगवानपुरा से राकेश मंडलोई

महू से राजेंद्र कुमार वर्मा

ताराना से जगदीश चौहान

मंदसौर से सुनीता डॉ. कैलाश गर्ग

मल्हारगढ़ से नरेंद्र मालवीय

राजपुर से अनिल बडोले

मडला से इंदर सिंह उईकें

गुढ़ से सरोज रविंद्र कौल

सौर से पंजाब राव सोम कुंवर

पवई से हेमंत ऋषिराज सिंह

जतारा से धर्मेंन्द्र अहिरवार

आलोट से गोपाल परिहार

नीमच से कृष्ण चंद्र नरेला

मनासा से डीआर करोसिया

कुक्षी से अजय रावत

जोबट से नेहरू बघेल

पिछोर से संत सिंह आदिवासी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

Tags:    

Similar News