BU Bhopal : हॉस्टल के छात्रों को समझाइश देने यूआईटी के डायरेक्टर ने किया तलब
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीते करीब एक सप्ताह से बॉयज हॉस्टल्स में मेस बंद है। ऐसे में छात्र स्वयं भोजन पका रहे हैं या फिर बाहर खाना खा रहे हैं।;
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीते करीब एक सप्ताह से बॉयज हॉस्टल्स में मेस बंद है। ऐसे में छात्र स्वयं भोजन पका रहे हैं या फिर बाहर खाना खा रहे हैं। वहीं कुछ छात्र घर जाने को तैयार हैं, क्योंकि परीक्षाएं सिर पर हैं। मंगलवार को बीयू में इस समस्या से निजात पाने के लिए बीयू प्रशासन के अधिकारियों ने अलग तरीके से प्रयास किए।
कार्रवाई की धमकी
हॉस्टल के करीब 50 छात्रों को बीयूआईटी में बुलाया गया। यूआईटी के डायरेक्टर प्रो. नीरज गौर ने पहले तो मौजूद सभी छात्रों को हंगामा बंद करने और होस्टल की फीस जमा करने की समझाइश दी, लेकिन जब छात्र अपनी बात पर अड़े रहे तो उनके खिलाफ पुलिस से लेकर अन्य प्रकार की कार्रवाई करने की बात की। छात्रों का कहना है कि उन्होंने यूआईटी के डायरेक्टर प्रो. नीरज गौर से भी अपनी समस्या बताई, लेकिन वो भी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। वे सिर्फ हॉस्टल की फीस जमा कराने और हंगामा बंद करने की बात कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं।
बीयू प्रशासन का स्पष्ट कहना
इसके बाद अब छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब हॉस्टल में साफ-सफाई से लेकर मेस में काम करने वाले कर्मचारियों तक की सुविधा अब नहीं मिल रही, तो फीस कैसे जमा करा दें। इस मामले में छात्रों ने कहा कि अगर उनकी परीक्षा पर असर पड़ा तो इसमें किसका दोष माना जाएगा। इधर, बीयू प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि छात्र फीस जमा नहीं करने का बहाना बनाकर हंगामा कर रहे हैं। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार जो कार्रवाई की गई है, वह सही है।