महाकाल की यात्रा में थूकने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोजर, गिरफ्तारियां होने पर बीजेपी विधायक ने कही ये बात

Update: 2023-07-19 07:12 GMT

उज्जैन : सावन माह के शुरू होने के बाद से महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का ताता बढ़ाता ही जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए है। बावजूद इसके सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल की सवारी के दौरान घर के छत कुछ समुदाय विशेष में खड़े कुछ लोगों ने भक्तों के उपर थूक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हों के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

रामेश्वर शर्मा ने सरकार के फैसले की तारीफ

साथ ही इस मामले को संज्ञा में लेते हुए शिवराज सरकार ने सभी आरोपियों के घरों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस बाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घरों पर बुलडोजर चलाया। जिसको लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया। बता दें कि इस हरकत को करने वाले तीनों आरोपी को जेल भेज दिया है। इनमे से दो आरोपी नाबालिक है। 

Tags:    

Similar News