आँखों में मिर्ची डालकर बुलेट सवारों ने लाखों लूटे, पुलिस थाने के पास दिया वारदात को अंजाम
पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। पढ़िए पूरी खबर-;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक व्यापारी की आँखों में मिर्च फेंककर 18 लाख रूपये की लूट कर ली गई। बताया जा रहा है कि बुलेट पर सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
घटना कोलारस थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास 1 बजे के की है, जहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बुलेट सवार 3 अज्ञात लोगों ने एबी रोड निवासी गर्वित सिंघल पुत्र गिर्राज सिंघल से लाखों रूपये लूट लिए। जानकारी के मुताबिक फरियादी भारतीय स्टेट बैंक से 18 लाख रूपये कैश निकालकर अपने गोदाम जा रहा था। तभी गायत्री मंदिर के पास बाइक सवार 3 लोगों ने व्यापारी के मुँह पर मिर्ची फेंकककर लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।
घटना की सूचना व्यापारी ने परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लूट की घटना की जानकारी लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और एसडीओपी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे। मामले की बारीकी से जाँच शुरू की गई और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भारतीय स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी चेक़ किये। साथ ही जांच के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।