दलित महिलाओं और बच्चों पर दबंगों ने बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल होने के बावजूद कार्रवाई नहीं, देवेन्द्र नगर में हुई वारदात

मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के पन्ना में देवेन्द्र नगर इलाके में दबंगों द्वारा दलित परिवार (Dalit Family) की बड़ी निर्दयता के साथ पिटाई की गई है। महिलाओं, बच्चों को जानवर की तरह पीटा गया है। उनके चूल्हे, चौके, ठेले आदि तोड़कर फेंक दिए गए। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद (Land Dispute) के कारण यह सब हुआ है। पूरी घटना का वीडियो (Video) भी वायरल हो रहा है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई है। वायरल वीडियो (Viral Video) पर आधारित यह पूरी खबर पढ़िए-;

Update: 2021-03-26 08:32 GMT

पन्ना। जमीन विवाद के चलते कुछ दबंगों ने दलित परिवार की जोरदार पिटाई की है। इस मारपीट का वीडियो भी इस इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों और महिलाओं के ऊपर बड़ी बेरहमी से लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं। पूरा मामला देवेन्द्र नगर (Devendra Nagar) थाने का है। पुलिस पर कार्रवाई (Action) न करने का आरोप भी लगाया गया है।

इन दिनों पन्ना (Panna) में यह वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंगों के द्वारा उन्मादी तरीके से एक परिवार के साथ मारपीट की जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दबंग महिलाओं, बच्चों समेत पूरे परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष एक दलित परिवार है। जमीन विवाद को लेकर यह मारपीट कुछ दबंगों द्वारा की जा रही है। यह देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की घटना है। वार्ड क्रमांक 8 की यह घटना बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खुलेआम बेरहमी से मारपीट करने वालों पर देवेन्द्र नगर थाने की पुलिस (Police) कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। देखिए वीडियो-

Tags:    

Similar News