MP ACCIDENT NEWS: नहीं रूक रहा MP में सड़क हादसों का दौर, शिवपुरी में बस पलटी तो जबलपुर में सरिया से भरा ट्रक पलटा
इस हादसे में करीब 10 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो जबलपुर में भी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है।;
MP ACCIDENT NEWS: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा है। यहां एक यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है। बताय़ा जा रहा है कि इस हादसे में करीब 10 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हादसा, शिवपुरी मेन हाइवे पर हुआ है। बस अहमदाबा से भिंड जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। सभी को बस से बाहर निकाल लिया है। सभी घायल यात्रियों को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। सभी को बस से बाहर निकाल लिया है। सभी यात्रियों को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जबलपुर में भी वही
वहीं जबलपुर के रमनपुर घाटी में सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके पीछे दूसरा ट्रक आ रहा था वो भी टकरा गया जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि ऐसा मामले पहले भी आ चुके हैं रमपुर घाटी के।