कैबिनेट बैठक खत्म, सातवां वेतनमान लागू, वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत

वर्चुअल कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला लिया गया. वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गैर मलिन बस्तियों में निवासरत पात्रता रखने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हितग्राहियों को भी केंद्रांश के समान राज्यांश अंशदान की राशि डेढ़ लाख प्रति आवास सहायता स्वीकृत होगा.;

Update: 2021-03-31 07:27 GMT

भोपाल. वर्चुअल कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला लिया गया. वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गैर मलिन बस्तियों में निवासरत पात्रता रखने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हितग्राहियों को भी केंद्रांश के समान राज्यांश अंशदान की राशि डेढ़ लाख प्रति आवास सहायता स्वीकृत होगा.

कैबिनेट बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना-शहरी आजीविका को प्रदेश के नवगठित 29 नगरीय निकायों में स्वीकृत किया गया.सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से बात की.


Tags:    

Similar News