Capital In Danger Zone : 400 तक पहुंचे डेंगू के मरीज, नगर निगम का फॉगिंग अमला नदारद

डेंगू के मामले में भोपाल डेंजर जोन में आ गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू के 400 मरीज भोपाल में मिल चुके हैं।;

Update: 2023-10-04 03:42 GMT

भोपाल। डेंगू के मामले में भोपाल डेंजर जोन में आ गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू के 400 मरीज भोपाल में मिल चुके हैं। रोजाना आठ से दस मरीज सामने आ रहे हैं।

फॉगिंग के लिए कोई नहीं

इसका एक कारण ज्यादा टेस्टिंग होना भी है। कई निजी अस्पतालों में तीन दर्जन से अधिक ऐसे रोगी भी डेंगू का इलाज करा रहे हैं, जिनका एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ है। वहीं जब तक एलाइजा टेस्ट नहीं होता तब तक विभाग मरीज को डेंगू पॉजिटिव नहीं मानता है। लोगों का कहना है कि दिन हो या रात मच्छर परेशान करते हैं, लेकिन नगर निगम का फॉगिंग अमला नदारद है। वार्ड कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में फॉगिंग के लिए कोई नहीं आता है।

प्रदेश में 15 सौ के पार डेंगू

नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) की वेबसाइट के अनुसार मप्र में अभी 1544 डेंगू मरीज हैं। चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 100 है। 

Tags:    

Similar News