नगर निगम के महिला अफसर की कार दुर्घटनाग्रस्त, दंपत्ति और मासूम बच्चे घायल

मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम की एक महिला अफसर की कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। तीन घायल भी हुए। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-02 10:58 GMT

इंदौर। नगर निगम की सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर की गाड़ी के स्कीम नंबर 140 में एक्सीडेंट होने की खबर है। हादसे में दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई हैं। सहायक आयुक्त आरती हादसे में बाल-बाल बची, लेकिन दूसरे वाहन में सवार एक दंपत्ति और उनका 2 साल का एक मासूम बच्चा घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब नगर निगम की सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। तभी स्कीम नंबर 140 में सामने से आ रही एक कार के साथ उनकी कार आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में आरती खेड़ेकर बाल-बाल बचीं। दूसरी कार में बैठी दंपत्ति और उनके दो साल का मासूम बच्चा घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News