मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र मेें कार पुलिया पर डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत
मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। एक कार पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन की मौत को गई। घटना चाचौड़ा के पास रानीखेजड़ा गांव के पास हुई।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। एक कार पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन की मौत को गई। घटना चाचौड़ा के पास रानीखेजड़ा गांव के पास हुई। एक्सीडेंट में महिला, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हुई है।
देपालपुर से आगरा जा रही थी कार
कार देपालपुर से आगरा की ओर जा रही थी। घटना सुबह 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारे गए लोगों के नाम दिनेश दास निवासी आश्रम बिजूर (धार), ड्राइवर सचिन निवासी देपालपुर (इंदौर) और नीलम निवासी आगरा (उत्तरप्रदेश) बताए गए हैं।