Road Accident : पेड़ से टकराई कार, आरक्षक सहित एक नेता की मौके पर मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने की भी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के गोरस क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई है।;

Update: 2023-10-11 11:03 GMT

श्योपुर। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने की भी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के गोरस क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई है। टक्कर इसनी भीषण है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि इस हादसे में विजयपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पति प्रदीप गोयल उर्फ कल्लू और श्योपुर में ही पदस्थ आरक्षक उदय सेंगर की मौत हुई है। घटना में घायल का नाम महेश शिवहरे बताया जा रहा हैजिसको उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News