MP Crime : बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवाकर भागा कार चालक, टूटा डिस्पेंसर का नोज़ल

पेट्रोल पंप पर एक कार चालक ने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बातों में उलझा कर वहां से भाग खड़ा हुआ। उसने आव देखा न ताव सीधे कार में एक्सलेरेटर दबाया और रफूचक्कर हो गया। इससे पेट्रोल डिस्पेंसर का भी नुकसान हुआ है।;

Update: 2023-10-09 10:42 GMT

ग्वालियर। आम तौर पर पेट्रोल चोरी पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा की जाती है। पर कभी-कभी पेट्रोल भरवाने आए लोग भी बिना पैसे दिए पेट्रोल डलवा कर मौके से भाग खड़े होते हैं। ऐसा ही एक चालक पेट्रोल चोर ग्वालियर के एक पेट्रोल पंप पर भी देखा गया। पेट्रोल पंप पर एक कार चालक ने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बातों में उलझा कर वहां से भाग खड़ा हुआ। उसने आव देखा न ताव सीधे कार में एक्सलेरेटर दबाया और रफूचक्कर हो गया। इससे पेट्रोल पंप का भी नुकसान हुआ है।

दरअसल मामला ग्वालियर जिले के हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरला नगर का है। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक कार के टैंक में पेट्रोल का नोज़ल लगा हुआ है और चालक कार के अंदर ही बैठा हुआ है। साथ ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी उससे बात कर रहे हैं। कुछ देर बात करने के बाद चालक ने अचानक ही कार चालू की और भाग खड़ा हुआ। चूंकि कार के टैंक में नोज़ल लगा हुआ था, इस कारण कार के चलने से नोज़ल पर दबाव लगा और नोज़ल पाइप सहित पेट्रोल डिस्पेंसर से अलग होकर कार के साथ ही चला गया। इससे पेट्रोल पंप वालों को पेट्रोल का नुकसान तो हुआ ही साथ में डिस्पेंसर टूट जाने से और बड़ा नुकसान हो गया। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत हजीरा थाना में की है। पुलिस आरोपी की लताश कर रही है। 

Tags:    

Similar News