Katni accident : रोड से उतर पानी में गिरी कार, दो की मौत, महिला गंभीर
जिले में तेज रफ्तार के चलते दो लोगों की मौत और एक गंभीर होने की खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि बड़वानी निवाली से कटनी मुहास हनुमान मन्दिर जाते समय रास्ते में यह सड़क हादसा हुआ है।;
कटनी। जिले में तेज रफ्तार के चलते दो लोगों की मौत और एक गंभीर होने की खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि बड़वानी निवाली से कटनी मुहास हनुमान मन्दिर जाते समय रास्ते में यह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को राहगीरों ने कार का शीशा तोड़ कर बारह निकाला है और निजी अस्पताल भिजवाया है।
बताया जा रहा है कि बड़वानी निवाली से कटनी मुहास हनुमान मन्दिर जाते समय पिपरोध मोड के पास एक कार रोड से उतरकर पानी में जा गिरी है। बताया गया है कि कार सड़क से 10 फीट नीचे उतरी थी, जो तीन फीट पानी में जाकर गिर गई। पानी में गिरी कार को देख राहगीरों ने ही कार की शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला था। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दे दी गई थी। इस दुर्घटना में चालक के साथ कार में सवार गल्ला व्यापारी अंकुश गोयल की मौत हो गई है। साथ ही उनकी पत्नी गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। घटना झिंझरी चौकी अंतर्गत पिपरोंध मोड की है। घटना की जानकारी लगते ही भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी भी अस्पताल पहुंच चुके थे।