mp kuno forest : कूनों में हो रही चीतों की मौत के मामले में अधिकारी पर गिरी गाज, सरकार ने दिखाई सख्ती
मध्यप्रदेश में हो रही चीतों की मौत को लेकर शिवराज सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक वन अधिकारियों को निलबिंत कर दिया है। मध्यप्रदेश के कूनो अन्यारण पार्क में पिछले कुछ महीनों से चीतों की हो रही लगातार मौतों को लेकर यह कार्रवाई की गई है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में हो रही चीतों (tigers) की मौत को लेकर शिवराज सरकार (shivraj government) ने कड़ी कार्रवाई (action) करते हुए एक वन अधिकारी (officer) को निलबिंत कर दिया है। मध्यप्रदेश के कूनो अन्यारण पार्क में पिछले कुछ महीनों से चीतों की हो रही लगातार मौतों को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
सरकार की ओर से वन विभाग के वाइल्डलाइफ के पीसीसीएफ जयबीर सिंह को पद से हटा दिया गया है। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जयवीर सिंह की जगह अब ने नये अधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है। कूनों के जंगलों में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से अलग अलग खेप में चीते आये थे। जंगल में रहते हुए इन चीतों की मौत से कई सवाल खडे हो रहे थे।
असीम श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी
कूनों के जंगलों में चीतों और उनके शावकों की अचानक मौत को लेकर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है। बार बार हो रही घटनाओं को देखते हुए पूरे मामले में सवाल उठने लगे थे। इस संबंध में एक जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
पीसीसीएफ जयबीर सिंह को पद से हटाते हुए अब असीम श्रीवास्तव को कूनो पार्क का नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी बनाया गया है। इन अधिकारियों को पद से हटाने और नियुक्त करने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि चीतों की मौतों के मामलों को लेकर प्रदेश में विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए जा रहे थे। तो वहीं सरकार इस मामले को लेकर बेहद चिंतित भी है।