गोवा के विकास का रास्ता काटने आई है कैट : शिवराज सिंह चौहान

गोवा के चुनावी दौरे पर पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण गोवा में स्थित महालसा मंदिर में देवी नारायणी माँ की पूजा अर्चना के बाद चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने डाबोलिम से भाजपा प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो और जुआरीनगर से भाजपा प्रत्याशी नारायण नायक........;

Update: 2022-02-01 16:01 GMT

भोपाल। एकदिवसीय गोवा ( Goa) के चुनावी दौरे पर पहुंचे मप्र (m.p.) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj sing chauhan) ने दक्षिण गोवा ( south goa) में स्थित महालसा मंदिर में देवी नारायणी माँ की पूजा अर्चना के बाद चुनावी सभा ( election meeting ) को संबोधित किया। उन्होंने डाबोलिम से भाजपा प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो और जुआरीनगर से भाजपा प्रत्याशी ( B.j.p. candidate) नारायण नायक के लिए जनसभा की। इस दौरान चौहान ने कहा कि गोवा भले ही भारत का सबसे छोटा राज्य हो, लेकिन यहां के लोगों का दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने गोवा का अर्थ बताते हुए कहा जी मतलब गोवा अद्भुत है सभी को अपने दिल में स्थान देता है, दुनिया में कोई कहीं से आए! ओ -मतलब आउट स्टेंडिंग, गोवा का कोई जवाब नही यहां के लोगों में अद्भुत प्रतिभा के धनी है, स्मार्ट है, जागरूक है। ए का मतलब अवेसम, गोवा देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। अपने अद्भुत गोवा को और गोवा में भी हमारी कांस्टेंसी फर्स्ट है।

गोल्डन गोवा के स्वप्नदृष्टा थे पर्रिकर -

चौहान ने कहा कि मैं आज स्व. मनोहर पर्रिकर को प्रणाम करता हूं। वो अद्भुत नेता थे, जब तक सांस चली, तब तक गोवा के लिए लड़ते रहे। गोवा के वर्तमान स्वरूप का श्रेय पर्रिकर को जाता यही। स्व. पर्रिकर ने गोल्डन गोवा का सपना देखा था। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत साकार कर रहे हैं।

भाजपा बनाएगा गोल्डन गोवा-बेल्डन गोवा -

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में गोल्डन गोवा- बेलडन गोवा को निर्माण हो रहा है। गोवा विकास का नया इतिहास रच रहा है। टूरिस्ट डेस्टिनेशन, गुड गवर्नेंस, पर कैपिटा इनकम, लड़कियों के लिए स्कूलों में अलग टॉइलेट की सुविधा, डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन,हर घर जल के लिए नल कनेक्शन, आधार एनरोलमेंट, फूड सेक्युरिटी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आॅल वेदर रोड कनेक्टिविटी,बर्थ रजिस्ट्रेशन में गोवा देश में सबसे आगे हैं, इसलिए पूरा देश कह रहा है बेल्डन गोवा।

डबल इंजन सरकार मतलब- विकास की डबल गारंटी -

चौहान ने कहा कि गोवा में पीएम ( Prime Minister) नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) औऱ सीएम प्रमोद सावंत ( Pramod sawant) के नेतृत्व में डबल गति से विकास हो रहा है, उन्होंने कहा जब डबल इंजन की सरकार होती है तो उसका मतलब होता है विकास की डबल गारंटी। उन्होंने डबल इंजन सरकार के फायदे बताते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने गोवा को दिये, महज 432 करोड़, मोदी सरकार में गोवा के विकास के लिए मिली 2567 करोड़ की सहायता मिली। डबल इंजन सरकार में गोवा में 3,000 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है,2700 करोड़ रुपये की लागत से न्यू जुआरी ब्रिज बन रहा है, 550 करोड़ की लागत से अटल सेतु का निर्माण हो रहा है। राजमार्गों को छ: लेन का बनाने 6,000 करोड़ गोवा को मिले। डबल इंजन सरकार के ही कारण गोवा में 150 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें लाई गई हैं, गोवा को तेजस एक्सप्रेस से जोड़ा गया है। गोवा में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए टेलीफोन इन्फ्रास्ट्रेक्चर पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। गोवा में डबल इंजन सरकार होने के कारण ही हर घर में जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है।

गोवा में कैट (कांग्रेस, आप, टीएमसी) विकास का रास्ता काटने आई -

चौहान ने कहा गोवा में अभी कई विपक्षी दल इलेक्शन टूरिज्म पर आ रहे हैं, चुनाव आये तो दर्शन देने आ गये, कोई बंगाल से आय़ा, कोई दिल्ली से आ गया। लेकिन चुनाव के बाद यह कहीं नहीं दिखेंगे। गोवा में कैट विकास को रोकने घूम रही हैं, कैट मतलब, सी से कांग्रेस, ए -आम आदमी पार्टी औऱ टी से तृणमूल कांग्रेस। हमारे यहां तो कहते हैं कि यदि कैट रास्ता काट जाए तो तो पूरा काम बिगड़ जाता है। अब ये कैट भी गोवा के विकास का, गोवा के भविष्य का, गोवा के सपनों का रास्ता काटने आई है। इनसे सावधान रहना है। 

Tags:    

Similar News