सीबीआई ने 14 लाख के गबन के मामले में डाक विभाग के अधिकारी पर दर्ज किया मामला
सीबीआई की एसीबी ने राजधानी में डाक विभाग के अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आतंरिक जांच के बाद डाक विभाग ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है। जिसके बाद सीबीआई ने अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।;
भोपाल- सीबीआई की एसीबी ने राजधानी में डाक विभाग के अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आतंरिक जांच के बाद डाक विभाग ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है। जिसके बाद सीबीआई ने अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने डाक शाखा में ग्राहकों की रकम को फर्जी साइन करते हुए निकाला था। इस मामले में 9 ग्राहकों को 14 लाख रुपए का चूना लगा है पैसे निकाले जाने की ग्राहकों ने डाक विभाग ने शिकायत की थी। इस मामले में डाक विभाग ने अकाउंट को वेरिफाई किया गया। गबन करने वाले अधिकारी ने चालाकी से दूसरे अधिकारियों के आईडी का इस्तेमाल करते हुए कई बार ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकाले हैं। यह डाक विभाग की जांच में भी सामने आया है।
जिसके बाद अधिकारी नानकराम मरावी के खिलाफ जांच पूरी की गई है। इसके अलावा विभाग ने 5 लाख 12 रुपए की रिकवरी भी की है। साथ ही 9 लाख 20 हजार रुपए बाकी है। डाक विभाग ने सीबीआई को पत्र लिखते हुए कहा है कि अभी प्राथमिक जांच में 14 लाख रुपए से अधिक गबन का मामला सामने आया है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सीबीआई स्तर से करना जरूरी है। डाक विभाग की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच करने की अनुमति भोपाल सर्किल के डायरेक्टर पवन कुमार डालमिया ने दी है। डाक विभाग ने बताया कि नानक राम मरावी डाक सहायक के तौर पर पदस्थ रहते हुए गबन किया है। बचत खातों में जमा ग्राहकों के पैसे को निकलकर निजी काम में इस्तेमाल किया गया है। साथ ही डाक विभाग की छवि को भी खराब किया है। इसलिए सीबीआई को जांच करने की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू भी कर दी है।