सीबीआई ट्रैप कांड - आर्मी भी इंजीनियरों के खिलाफ लेगा एक्शन, हेडक्वार्टर को भेजी रिपोर्ट

राजधानी के थ्री ईएमई के इंजीनियरों के खिलाफ आर्मी ने एक्शन लेने का फैसला किया है। आर्मी ने ट्रैप कांड की रिपोर्ट दिल्ली हेडक्वार्टर भेज दी है। आर्मी इंजीनियरों के खिलाफ रिमूव दा सर्विस के तहत एक्शन लेगी। यह कार्रवाई आर्मी की छवि खराब करने को लेकर होगी। इस मामले में सीबीआई ने भी एक्शन रिपोर्ट आर्मी से साझा की है।;

Update: 2022-11-04 15:30 GMT

भोपाल - राजधानी के थ्री ईएमई के इंजीनियरों के खिलाफ आर्मी ने एक्शन लेने का फैसला किया है। आर्मी ने ट्रैप कांड की रिपोर्ट दिल्ली हेडक्वार्टर भेज दी है। आर्मी इंजीनियरों के खिलाफ रिमूव दा सर्विस के तहत एक्शन लेगी। यह कार्रवाई आर्मी की छवि खराब करने को लेकर होगी। इस मामले में सीबीआई ने भी एक्शन रिपोर्ट आर्मी से साझा की है।

बता दें कि सीबीआई ने थ्री ईएमई के तीन इंजीनियरों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद 7 नवंबर तक रिमांड पर भेजा दिया। इसके साथ ही इंजीनियर जान केनेडी के तमिलनाडू, कोयंबटूर और रामनाथपुरम में भी सीबीआई ने छापेमारी की है। टेंडर वैल्यू का तीन प्रतिशत इंजीनियरों ने ठेकेदार से मांगा था। ठेकेदार ने रिश्वत देने से पहले सीबीआई को भी जानकारी दी। जिसके बाद 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ सीबीआई ने इंजीनियरों को ट्रैप किया। फिर सीबीआई ने दफ्तर में अलमारी में रखे 5 लाख 47 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। सीबीआई का कहना है कि यह रकम भी रिश्वत की ही हो सकती है।

इसके अलावा इंजीनियरों के आफिस और घरों की तलाश भी ली गई है। हालांकि घर से कुछ भी नहीं मिला है लेकिन कई दस्तावेजों को जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि टेंडर से जुड़े हुए दस्तावेज है। इनकी भी जांच की जाएगी। जिस तरह शिकायतकर्ता से टेंडर वैल्यू का रिश्वत के तौर पर 3 प्रतिशत की डिमांड की गई थी। ऐसे ही कई टेंडरों में रिश्वत इंजीनियरों ने लेने की आशंका है। 

Tags:    

Similar News