सीबीएसई 10 वीं का भी रिजल्ट जारी: 94.40 फीसदी विद्यार्थी पास, लड़कियों का रिजल्ट रहा बेहतर

शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे सीबीएससी के बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें हिस्सा लेने वाले 94.40 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, लड़कियों का रिजल्ट छात्रों की तुलना में बेहतर रहा है। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;

Update: 2022-07-22 10:59 GMT

भोपाल। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे सीबीएससी के बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें हिस्सा लेने वाले 94.40 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, लड़कियों का रिजल्ट छात्रों की तुलना में बेहतर रहा है। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। इससे पहले सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने की आवश्यकता है। सीबीएसई की फाइनल मार्कशीट टर्म 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों को 30 प्रतिशत वेटेज और टर्म 2 की परीक्षा में 70 प्रतिशत वेटेज प्रदान किया जाएगा।

यह ऐसा पहला मौका

देश में सीबीएससी परीक्षा परिणाम के इतिहास में यह पहला मौका है जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं एवं 12वीं के नतीजे एक ही तारीख को करीब 2 घंटे के अंतराल से जारी कर किए हैं। दो दोनों ही परीक्षा परिणामों में देश और प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है।

Tags:    

Similar News