सदस्यों की शिकायत के बाद गांवों पहुंचे सीईओ, सचिव निलंबित, इंजीनियर्स पर जुर्माना
जिला पंचायत की साधारण सभा की बठक में जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी के बाद बुधवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह बैरसिया के गांव पहुंचे, जहां लापरवाही बरतने पर एक सचिव को निलंबित कर दिया गया। वहीं, इंजीनियर पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए।;
भोपाल। जिला पंचायत की साधारण सभा की बठक में जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी के बाद बुधवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह बैरसिया के गांव पहुंचे, जहां लापरवाही बरतने पर एक सचिव को निलंबित कर दिया गया। वहीं, इंजीनियर पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
सीईओ ने गुनगा, ललरिया, नजीराबाद और रूनाहा का भ्रमण किया। ललरिया और नजीराबाद में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण काम की क्वालिटी ठीक नहीं पाई गई। ग्राम पंचायतों द्वारा कचरा वाहन भी प्रतिदिन नहीं चलाया जा रहा है। जिससे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है। गांव में स्वच्छता नहीं दिखने पर सीईओ ने नाराजगी जताई। सीईओ ने ग्राम पंचायत गुनगा सचिव सुनेर सिंह को निलंबित कर नजीराबाद और ललरिया के सचिवों का 15 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। इसके साथ नजीराबाद के उपयंत्री अनिल रामटेककर और ललरिया के उपयंत्री संदीप सक्सेना पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।