Chaddi Baniyan Gang : खरगोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पकड़े कुख्यात गैंग के 3 सदस्य
चड्डी बनियान गैंग ( chaddi baniyan gang ) मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया है । इस गैंग के 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं । बताया जा रहा है कि आरोपी गुजरात राज्य के दाहोद जिले के निवासी हैं । इस मामले का खुलासा खरगोन ( khargoan news ) एसपी धर्मवीर यादव ने किया है ।;
खरगोन । मध्य प्रदेश (mp news ) में लगातार चोरी डकैती की खबरें सामने आ रही थी । जिसमें ज्यादातर अपराधों में जिस अंतर राज्य गैंग का नाम आ रहा था । वह चड्डी बनियान गैंग ( chaddi baniyan gang ) मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया है । इस गैंग के 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं । बताया जा रहा है कि आरोपी गुजरात राज्य के दाहोद जिले के निवासी हैं । इस मामले का खुलासा खरगोन ( khargoan news ) एसपी धर्मवीर यादव ने किया है ।
8 लाख रुपए चुराए थे
हुआ यह की खरगोन में बीते दिनों चड्डी बनियान गैंग के द्वारा कॉटन जिनिंग में पत्थरबाजी और लूट की वारदात की गई थी । इस लूट में बदमाशों ने 8 लाख रुपए चुराए थे । साथ ही चड्डी बनियान गैंग के सदस्यों ने कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को मारा पीटा भी था । और पत्थरों से उन पर हमला किया था ।
प्रदेश के कई जिलों में मचाया है उत्पाद
सिर्फ यही घटना नहीं हाल ही में इंदौर से लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस गैंग के द्वारा उत्पाद मचाया गया है । उनके द्वारा कई जगह लाखों की चोरी की गई है । आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए हैं । खरगोन पुलिस को पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास 50000 नगद प्राप्त हुए हैं । लेकिन अभी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं । बताया जा रहा है कि इन आरोपियों से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की पुलिस भी पूछताछ करेगी । इसके बाद इस गैंग के सारे काले चिट्ठे सामने आएंगे ।