Chai Pe Charcha : सरकार फिर भाजपा की बनेगी, नहीं...कांग्रेस आएगी बस; इसी बहस के बीच लोग ले रहे चाय की चुस्कियां...

देश में विधानसभा चुनाव 2023 जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, नई सरकार को लेकर चर्चाओं का बाजार उसी क्रम में जोर पकड़ता जा रहा है।;

Update: 2023-11-01 06:08 GMT

भोपाल। देश में विधानसभा चुनाव 2023 जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, नई सरकार को लेकर चर्चाओं का बाजार उसी क्रम में जोर पकड़ता जा रहा है। चाय नाश्ते की दुकानों से लेकर हर गली मोहल्ले में होने वाली चुनावी चर्चा में सबसे अधिक बस दो ही राजनैतिक पार्टियों पर लोगों का फोकस दिख रहा है। ऐसी ही चर्चा में एक ओर जहां पहला व्यक्ति कहता है कि इस बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी, तो दूसरी ओर दूसरा या तीसरा व्यक्ति बोल पड़ता है, नहीं, इस बार कांग्रेस भी पावर में है।

ऐसे में राजधानी के करोंद इलाके की एक चाय की दुकान पर हो रही चर्चा कुछ ऐसी सुनी गई। यहां दुकान पर चाय की चुस्कियां ले रहे राहुल पटेल, अशफाक अहमद और अमृत लाल का कहना है कि इस बार के चुनाव आसान नहीं हैं। प्रत्याशियों को जीतने के लिए पहले से ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा। इनमें से पहले दो व्यक्तियों का कहना है कि इस बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है, तो तीसरे व्यक्ति ने कहा, नहीं इस बार नए वोटर सरकार का रुख बदलेंगे। यानि कांग्रेस की सरकार बनेगी।

सरकार जिसकी भी बने, जनता के काम नहीं रुकने चाहिए

यहां सबसे खास बात यह है कि इनमें से किसी ने भी किसी तीसरी राजनैतिक पार्टी की सरकार बनाने की बात नहीं कही। राहुल पटेल के अनुसार प्रदेश में जिसकी सरकार बने, जनता के काम नहीं रुकने चाहिए। पिछली बार भी आखिर में भाजपा की ही सरकार बनी। यह बात अलग है कि पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई।वहीं अशफाक का कहना है कि इस बार वोटर का रुख अभी से स्पष्ट नहीं है, इसलिए कहा नहीं जा सकता कि इस बार सरकार भाजपा की सरकार बनेगी या कांग्रेस की। लेकिन यह अंतर बहुत कम वोट से ही होगा। यह बात सही है कि नए वोटर सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News