Chai Pe Charcha : चाय की दुकान पर ही नाम वापसी के बाद सरकार बनाने का दावा

चाय की दुकान पर गुरुवार से चुनावों को लेकर चर्चा का बाजार और ज्यादा गरम हो गया।;

Update: 2023-11-03 04:48 GMT

भोपाल। चाय की दुकान पर गुरुवार से चुनावों को लेकर चर्चा का बाजार और ज्यादा गरम हो गया। क्योंकि नाम वापसी के बाद अब लोगों को लगने लगा है कि जो वो चाह रहे हैं, वैसे ही नतीजे शायद आने वाले हैं। इसलिए चाय की दुकान पर ही चुस्की लेते हुए दावा कर रहे हैं कि अब तो उनकी सरकार बन जाएगी।

आज हम पहुंचे थे राजधानी के रायसेन रोड स्थित इंद्रपुरी इलाके में। यहां एक चाय की दुकान पर लोग चुस्िकयां लेते हुए चुनावी चर्चा कर रहे थे। यहां मौजूद चंद्र प्रकाश के अनुसार नाम वापस कुछ लोगों ने यह सोचकर लिया कि उन्हें जीतना तो है ही नहीं। इससे अच्छा है कि किसी के समर्थन में नाम वापस ले लिया जाए तो बेहतर होगा, जबकि फार्म भरते समय उन्हें उम्मीद रही होगी कि काफी लोग मान मनोव्वल करेंगे।

आशीष गुप्ता के अनुसार यह पहले से ही मालूम है कि सरकार किसकी बनना है, उसके बाद भी नामांकन फार्म बिना दल के समर्थन के भरने चले गए। अब नाम वापस लेने वालों को पछतावा हो रहा होगा कि पहले ही जीतने वालों का समर्थन कर देते तो बेहतर होता।वहीं बृजेश दास बोले कि भले ही आप लोग बोल रहे हों कि पहले से जीतने वालों की जानकारी है, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठोक-बजाकर नहीं बोला जा सकता कि जीत किसकी हो रही है।

Tags:    

Similar News