Chai Pe Charcha : कोई गिना रहा भाजपा सरकार के काम कोई कह रहा-सत्ता परिवर्तन की बात

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही चुनावी चर्चाएं चाय की तरह गर्म हो रही है। चाय की दुकानों पर चौपाल लगने लगी है।;

Update: 2023-11-07 05:27 GMT

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही चुनावी चर्चाएं चाय की तरह गर्म हो रही है। चाय की दुकानों पर चौपाल लगने लगी है। पिपलानी स्थित इंडियन टी हाउस में सोमवार सुबह नाश्ता करने पहुंचे लोग नाश्ते और चाय के साथ आपस में चर्चा करने लगे। चर्चा में राजधानी के विकास से शुरू होकर प्रदेश और देश की बातें होने लगी। चर्चा में राजीव सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए काम गिनाने शुरू कर दिए। इसी बीच प्रवेश ने कटाक्ष किया और कहा कि मुुझे तो लग रहा है कि सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है।

स्लम एरिये की महिलाएं मामा के साथ

अब जनता कांग्रेस की तरफ नजर आ रही है। राजीव सोनी का कहना था कि शहरों का पता नहीं, लेकिन ग्रामीण महिलाएं सिर्फ भाजपा और मामा के साथ है। शहर में भी स्लम एरिये की महिलाएं मामा के साथ है। इस पर प्रवेश बोल पड़े कि शिक्षित वर्ग तो कांग्रेस के साथ ही है और इस बार कांग्रेस को ही वोट देगा। चर्चा में बैठकर चाय पी रहे सलीम भाई भी कहने लगे कि अब मामा नहीं] नाथ का होगा साथ। चाय खत्म होने के बाद दूसरी आ गई, लेकिन कोई भी आपस में यह तय नहीं कर सका कि सरकार किसकी बनेगी और सीएम कौन होगा। अंत में सभी साथी कहने लगे कि चुनाव की तारीख भी नजदीक है और नतीजे भी दिसंबर में आ जाएगे।

Tags:    

Similar News