Chai Pe Charcha : जो 5 साल नहीं दिखे, अब वोटरों को लुभाने में नहीं छोड़ रहे कसर

चाय की दुकान में जमी चुनावी चर्चा हो या फिर चौपाल में जमी कोई महफिल, आजकल हर जगह चुनावों की चर्चा हो रही है। हर कोई विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी-अपनी राय देता नजर आ रहा है।;

Update: 2023-11-05 05:53 GMT

भोपाल। चाय की दुकान में जमी चुनावी चर्चा हो या फिर चौपाल में जमी कोई महफिल, आजकल हर जगह चुनावों की चर्चा हो रही है। हर कोई विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी-अपनी राय देता नजर आ रहा है। कहीं भी चाय की दुकान पर दो चार लोग इकट्ठा हो जाते हैं, वही चुनावों की बात शुरू हो जाती है। शनिवार को एक ऐसी चुनावी चर्चा मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित अश्विनी चाय सेंटर पर युवाओं के बीच चली। चिराग जैन, समद्ध जैन, शुभम जैन चाय की चुस्की लेते हुए आपस में चुनाव की ही बात कर रहे थे। उनका कहना था कि जो पांच साल नजर नहीं आए वह अब चुनावी मैदान में ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रहे, जिससे वह वोटरों को लुभा सकें। कुर्ता पजामा गले में गमछा पहने नेता गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले मतदाताओं के कदमों में नजर आ रहे हैं।

चुनावों का जिक्र होना शुरू

मतदाताओं को लुभाने नेता प्रचार के दौरान कभी पकोड़े तलने लगते हैं तो रोटी बेलने लगते हैं। अब तो हर जगह बस यही बात हो रही है कि चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा।चिराग जैन का कहना है कि अबकी बार के चुनावों में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होगा। युवाओं में भी चुनावों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई चुनावों को लेकर जिज्ञासु नजर आ रहा है। किसी भी चाय की दुकान पर जहां कहीं भी दो चार व्यक्ति इकट्ठा हो जाते हैं। वहीं पर चुनावों का जिक्र होना शुरू हो जाता है।

Tags:    

Similar News