सरकारी हॉस्टल में तैयार होंगे चेम्पियन 75, काम्पटीशन परीक्षा में होगा चयन
एससी और एसटी वर्ग के एमपी बोर्ड और सीबीएसई के टॉपर छात्रों में से चेम्पियन 75 तैयार किए जाएंगे। इन छात्रों को आईआईटी और जेईई के एक्जाम के लिए तयार किया जाएगा। इन छात्रों को हॉस्टल सुविधा के साथ फिटजी के अनुभवी शिक्षकों से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा रखी गई ह,;
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने की तैयारी
भोपाल। एससी और एसटी वर्ग के एमपी बोर्ड और सीबीएसई के टॉपर छात्रों में से चेम्पियन 75 तैयार किए जाएंगे। इन छात्रों को आईआईटी और जेईई के एक्जाम के लिए तयार किया जाएगा। इन छात्रों को हॉस्टल सुविधा के साथ फिटजी के अनुभवी शिक्षकों से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा रखी गई ह, जिसमें पास होने वाले छात्रों को ही चेम्पियन 75 में शामिल किया जाएगा।
इस योजना में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को शामिल किया गया ह। आईआईटी और जेईई परीक्षा की तैयाारी इन छात्रों को निशुल्क कराई जााएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग इन छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया कराएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी अवनीश चतुर्वेदी का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल छात्रों में से 75 छात्रों को यह सुविधा दी जानी है। जिसके तहत फिटजी के अनुभवी शिक्षक इन छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करेंगे।