MP WEATHER: मौसम के बदले मिजाज, राजधानी सहित इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

प्रदेश के कोई हिस्सों में हर रोज बारिश के साथ ओले गिरे और आंधी का दौर जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है। उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजधानी भोपाल, उज्जैन समेत आज प्रदेश के कई जिलों में पड़ेगा।;

Update: 2023-06-03 03:40 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज नरम पड़ते जा रहे है। एक ओर जहां पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में स्थिरता बनी हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में बढ़त का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर आज फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने मिलेगा । जिसके चलते अगले तीन दिनों को लेकर मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है।

अगले तीन दिनों तक तेज बारिश में भीगेगा प्रदेश

विभाग के अनुसार 3 जून से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इससे भोपाल, उज्जैन समेत ग्वालियर-चंबल के जिले एक बार फिर भीगेंगे। इसके साथ ही 3, 4 और 5 जून को भोपाल-उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश भर में मौसम के बदलाव को देख कर सब कन्फूजन में हैं।

20 जून तक प्रदेश में मानसून करेगा एंट्री

बता दें कि आज भोपाल-उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। सिस्टम का असर अगले कुछ दिनों तक भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर और रतलाम में दिखाई देगा। इसके बाद ग्वालियर-चंबल वाले हिस्से में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार आगमी 20 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक दें सकता है।

Tags:    

Similar News