CHATARPUR NEWS : कुएं में मिली पिता पुत्र की लाश,तार से बंधे थे पिता के हाथ, जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार घेरापुरवा गांव के निवासी राजू पिता कन्हैया लाल कुशवाहा उम्र 39 वर्ष एवं मृतक राजू के पुत्र मोहित पिता राजू कुशवाहा कल रात बटाई पर लिए खेत पर सिंचाई करने के लिए गए हुए थे इसके बाद से जब वह आज सुबह नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी है।;
CHATARPUR NEWS:छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर नगर से लगे घेरा पुरवा निवासी एक पिता पुत्र की लाश खेत के कुएं में मिली है पिता और पुत्र की हाथ पैर बंधी लाश खेत के कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी लगते ही महाराजपुर थाना पुलिस एवं एसडीओपी खजुराहो डॉ सलिल शर्मा दलबल के साथ पहुंचे एवं घटना की जांच शुरू कर दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार घेरापुरवा गांव के निवासी राजू पिता कन्हैया लाल कुशवाहा उम्र 39 वर्ष एवं मृतक राजू के पुत्र मोहित पिता राजू कुशवाहा कल रात बटाई पर लिए खेत पर सिंचाई करने के लिए गए हुए थे इसके बाद से जब वह आज सुबह नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी है।
जिस कुँए से पिता पुत्र सिंचाई करने गए थे उसी कुएं में उनकी लाश हाथ पैर बंधे हुए डाली दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर वैज्ञानिक तथ्य भी एकत्रित किया है साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है यह घटना भी स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि मृतक राजू कुशवाहा का किसी से विवाद नहीं था और वह सरल स्वभाव का इंसान था जिसके कारण लोगों के बीच यह अंधा हत्याकांड कौतूहल का विषय बन गया है !