छतरपुर : रेत निकालते समय पलटी L&T मशीन, नाबालिग समेत 3 की मौत
मामले को दबाने की कोशिश में कंपनी, नदी के अन्दर से रेत निकलने का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-;
छतरपुर। L&T मशीन में दबने से एक नाबालिग समेत दो कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की रेत उत्खनन करते समय मशीन पलट गई और हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना गोयरा थाने रामपुर घाट की है, जहां रेत का उत्खनन करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों और एक नाबालिग की L&T मशीन मे दबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब आनंदेश्वर कंपनी के कर्मचारी L&T मशीन से नदी से रेत का उत्खनन कर रहे थे, तभी अचानक L&T मशीन पलट गई, जिसमें दबने से एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई।
आरोप है कि घटना के बाद रेत खनन करने वाली आनंदेश्वर कंपनी मामले को दबाने की कोशिश करती रही। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद गोयरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोप है कि कंपनी को जिस जगह रेत निकालने का ठेका मिला है, वहां से रेत न निकालकर नदी के अंदर से रेत निकाली जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।