Chhindwara News : कमलनाथ के गढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा का रोड शो आज , कल से शुरू होगी कथा
आज पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा आ रहे है यहां वह भी धीरेंद्र शास्त्री की तरह हेलीकाप्टर से पहुंचने वाले है । यहां उनकी अगवानी पीसीसी चीफ कमलनाथ और नकुलनाथ करने वाले है । यहां से शोभायात्रा शुरू होगी जो नगर का भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेंगे। इस शोभायात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।;
छिंदवाड़ा । मप्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है जिसकों लेकर दोनों ही दलों के द्वारा धर्म की राजनीति हो रही है । जिस क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अपने गढ़ छिंदवाड़ा मे लगातार कथावाचकों के कार्यक्रम करा रहे है । जिस क्रम में पहले उन्होने बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सभा कराई थी और अब प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने जा रहे है ।
हेलीकाप्टर से पहुंचने वाले है प्रदीप मिश्रा
इस कथा के लिए आज पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा आ रहे है यहां वह भी धीरेंद्र शास्त्री की तरह हेलीकाप्टर से पहुंचने वाले है । यहां उनकी अगवानी पीसीसी चीफ कमलनाथ और नकुलनाथ करने वाले है । यहां से शोभायात्रा शुरू होगी जो नगर का भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेंगे। इस शोभायात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।
शहर में ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया गया
इसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंच चुके है । पंडित प्रदीप मिश्रा की इस शोभायात्रा का मार्ग नरसिंहपुर नाके से प्रारंभ होकर श्याम टॉकीज, संतोषी माता मंदिर, चार फाटक होते हुए इंदिरा तिराहा और मोती रॉयल पैलेस होते हुए इमलीखेड़ा चौक है जहां पर इस यात्रा का समापन होना है । जिसके लिए शहर में ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया गया है ।
आप को बता दे कि छिंदवाड़ा मे पंडित प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक शिव महापुराण की कथा करेंगे। जिसके यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ होंगे और यह कथा भी छिंदवाड़ा के सिमरिया स्थित हनुमान में कराई जा रही है ।