RAISEN; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे रायसेन, मतगणना की तैयारियों का किया अवलोक, कलेक्टर को दिए अहम निर्देश
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायसेन पहुंचे और तैयारियों को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे को दिशा निर्देश जारी करते हुए तैयारियों की जानकारी ली। इस बार 230 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 03 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा।;
रायसेन ; मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद से हर किसी को अब मतगणना का दिन यानि की 03 दिसंबर का इंतज़ार है। इस दिन प्रदेश के 2000 से अधिक प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन रायसेन के शास. पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेमध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद से हर किसी को अब मतगणना का दिन यानि की 03 दिसंबर का इंतज़ार है। इस दिन प्रदेश के 2000 से अधिक प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन रायसेन के शास. पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेऔर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया।
चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को
बता दें कि चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को होने वाली है। जिसकी तैयारियों को लेकर लगातार निर्वाचन अधिकारी प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायसेन पहुंचे और तैयारियों को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे को दिशा निर्देश जारी करते हुए तैयारियों की जानकारी ली। इस बार 230 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 03 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।
सुबह आठ बजे मतगणना की प्रक्रिया होगी शुरू
मतगणना तीन दिसंबर को एक साथ सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी। पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा। इसमें सेवा मतदाता, चुनाव में संलग्न कर्मचारी, 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांगों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से किए मतदान शामिल रहेगा। इसके आधा घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। जब तक डाक मतपत्रों की गिनती पूरी नहीं हो जाती है, तब तक ईवीएम के अंतिम चक्र की गिनती प्रारंभ नहीं की जाएगी।