मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा, कोरोना के कारण 31 जनवरी तक बंद रहेंगे 1 से 12 वीं तक के स्कूल, अन्य प्रतिबंध भी लागू
जैसी संभावना थी, वही हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसेस कमेटी की बैठक के बाद एलान कर दिया कि मध्यप्रदेश में 1 से 12 वीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। वजह होगी कोराना का बढ़ता प्रकोप। चौहान ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों पर कोई असर न पड़े, इसलिए जरूरी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज अन्य कई प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलबत्ता धार्मिक स्थल फिलहाल खुले रहेंगे।;
भोपाल। जैसी संभावना थी, वही हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद एलान कर दिया कि मध्यप्रदेश में 1 से 12 वीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। वजह होगी कोराना का बढ़ता प्रकोप। चौहान ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों पर कोई असर न पड़े, इसलिए जरूरी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज अन्य कई प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलबत्ता धार्मिक स्थल फिलहाल खुले रहेंगे।
यह तय की गई गाइडलाइन
- आज से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों को 31 जनवरी तक किया बंद रहेंगे
- सभी प्रकार के मेले पारंपरिक या धार्मिक मेले नहीं लगेंगे
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे
- कोई भी जुलूस या रैली राजनीतिक हो या सामाजिक प्रतिबंधित रहेगी.
- हाल के अंदर कार्यक्रम किए जा सकते हैं लेकिन 50 फीसदी उपस्थिति के साथ
- बड़ी रैली बड़ी सभा पूरी तरह से प्रतिबंध
- सभी प्रकार की खेल गतिविधियां स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी संख्या के साथ बिना दर्शकों के आयोजित की जा सकेगी
- प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से लिया जाना निश्चित किया गया था इन परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में किया जाएगा स्कूलों में इस तरह की व्यवस्था बना ली जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां बंद ना हो
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा