मुख्यमंत्री शिवराज ने की मध्यप्रदेश से रात का कर्फ्यू हटाने की घोषणा, आज मध्य रात्रि से हट जाएंगे प्रतिबंध
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश से रात का कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी। चौहान ने लगातार दो ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्य रात्रि से रात के कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश से रात का कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी। चौहान ने लगातार दो ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्य रात्रि से रात के कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने की यह अपील
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें, #CovidAppropriateBehaviour का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।