लोगों की शिकायत पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मुरैना एसपी को तत्काल हटाया, पिता भी किए गए थे निलंबित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काे मुरैना दौरे के दौरान लोगों ने वहां के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने तत्काल एसपी बागरी को हटाने के निर्देश दिए और शाम को आदेश जारी कर बागरी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया। बागरी की जगह किसी अन्य की पोस्टिंग अभी नहीं की गई है। कुछ दिन पहले बागरी के पिता को भी निलंबित कर दिया गया था।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काे मुरैना दौरे के दौरान लोगों ने वहां के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने तत्काल एसपी बागरी को हटाने के निर्देश दिए और शाम को आदेश जारी कर बागरी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया। बागरी की जगह किसी अन्य की पोस्टिंग अभी नहीं की गई है। कुछ दिन पहले बागरी के पिता को भी निलंबित कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने एसपी की शिकायत करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे स्थानीय लोग।
पिता भी कुछ दिन पहले हुए थे निलंबित
आशुतोष बागरी के पिता लालाजी बागरी को भी जनवरी महीने में कलेक्टर ने निलंबित किया था। वे पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। करदाता होते हुए भी गरीबों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने का उन पर आरोप था।