मुख्यमंत्री शिवराज ने तीर्थदर्शन योजना को लेकर ली अफसरों की बैठक, जानिए 19 अप्रैल को जाने वाली ट्रेन के लिए क्या तैयारी- देखें वीडियो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर जरूरी बैठक बुलाई। योजना के तहत एक ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को रवाना होगी। इस ट्रेन से कुल करीब 976 तीर्थयात्री तीर्थाटन करने जा रहे हैं। यात्रियों के साथ कुछ मंत्री व विधायक भी जाएंगे। इसकी घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।;

Update: 2022-04-16 09:56 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर जरूरी बैठक बुलाई। योजना के तहत एक ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को रवाना होगी। इस ट्रेन से कुल करीब 976 तीर्थयात्री तीर्थाटन करने जा रहे हैं। यात्रियों के साथ कुछ मंत्री व विधायक भी जाएंगे। इसकी घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।



0 इस यात्रा के कुछ प्रमुख बिंदु 

- मध्यप्रदेश में फिर शुरू होने जा रही है मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना।

- 19 अप्रैल से पुनः हो रहा है योजना का शुभारंभ

- इस दौरान योजना के अंर्तगत तीर्थस्थलों को एकल तीर्थ स्थल एवं दोहरे तीर्थ स्थलों के रूप चयनित किया गया।

- इस योजना के तहत 2012 से 2020 तक 7 लाख 43 हजार से अधिक यात्री हो चुके हैं लाभांवित

- योजना के अंतर्गत अब तक कुल 743 ट्रेनों का संचालित किया गया।

- यात्रा के दौरान सरकार की ओर से यात्रियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यात्रियों को आवास, चाय, नाश्ता, भोजन के साथ, फलाहार की व्यवस्था भी कराई जाती है।

- यात्रियों की देखभाल एवं सुविधा के दृष्टि से सरकार की ओर से 1 चिकित्सक एवं सहायक (दवाइयों सहित )की व्यवस्था भी की जाती है।

-ट्रेन के टूर पैकेज में ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड पर भोजन, सड़क परिवहन बजट, आवास टूर सम्मिलित हैं।

19 अप्रैल‌‌‌‌ को तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या इस प्रकार है

- तीर्थ यात्रा में भोपाल से 617 यात्री जा रहे हैं। जबकि विदिशा, रायसेन और सीहोर से 51-51 यात्री जाएंगे। सागर से 102 यात्री व दमोह और टीकमगढ़ से 51-51 यात्री जाएंगे। तीर्थयात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 974 है।

- यात्रियों को घर से ले आने को पहुंचाने की होगी व्यवस्था

- चयनित तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था कलेक्टर करेंगे। संबंधित सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि वह तीर्थाटन पर जाने वाले यात्रियों की पूरी सूची व अन्य तरह की व्यवस्था के साथ रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने व उन्हें वापस घर छोड़ने की व्यवस्था कराएं।

Tags:    

Similar News