मुख्यमंत्री की घोषणा: मप्र में हर परिवार के एक व्यक्ति को दिया जाएगा रोजगार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितनी कठिनाई जिंदगी में होगी, सब दूर करूंगा। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा, ताकि पलायन न करना पड़े।;

Update: 2023-09-30 03:40 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितनी कठिनाई जिंदगी में होगी, सब दूर करूंगा। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा, ताकि पलायन न करना पड़े। चाहे स्व-सहायता समूहों के माध्यम से, उदयम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से हो हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। जिले के सभी गांवों और खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा। अलीराजपुर में बायपास रोड बनाया जाएगा। बिजली का सब स्टेशन भी बनवाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान अलीराजपुर में 905.46 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्धवहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। परियोजना से अभी 126 गांवों में सिंचाई हो रही है। आगे चलकर जिले सभी गांवों और खेतों में पानी पहुंचा दिया जाएगा।

हमने अलीराजपुर को जिला बनाया

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने अलीराजपुर को जिला बनाया है, साथ ही सड़क, बिजली, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था की है। चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मैं बहनों का भाई, बेटा-बेटियों का मामा हूं।

अलीराजपुर माइक्रो उद‍्वहन सिंचाई परियोजना

905.46 करोड़ लागत की अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर तहसील के 63 गांवों की 27,951 हेक्टेयर, सोंडवा तहसील के 17 ग्रामों की 5,172 हेक्टेयर, जोबट तहसील के 3 ग्रामों की 924 हेक्टेयर एवं कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 ग्रामों की 953 हेक्टेयर यथा कुल 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा जाकर नर्मदा जल को उक्त खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। परियोजना से दूरस्थ ग्रामों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

बाढ़ से हुए नुकसान का होगा सर्वे: मुख्यमंत्री शिवराज

खरगोन जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे किया जाएगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिन लोगों के मकान टूट गए हैं, या डूब में आ गए हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी इसका ध्यान रखे कि बाढ़ से प्रभावित किसानों और आम लोगों के सर्वे में कोई लापरवाही न हो। सरकार हर परिवार को एक रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है।मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार खरगोन में किसान एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में उपस्थित समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खरगोन जिले के 3673 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

खरगोन को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खरगोन जिले को 3673 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसमें 1386 करोड़ रुपए की झिरन्या उद्ववहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन और 515 करोड़ रुपए की बिस्टान उद्ववहन सिंचाई योजना का लोकार्पण भी शामिल है। इन योजनाओं से किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा सुलभ होगी। आज खरगोन को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है। अब खरगोन में नवग्रह लोक और महेश्वर में मां अहिल्या लोक का काम भी शुरू किया जा रहा है। हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा। 

Tags:    

Similar News