Viral Video Exmination : पूरक परीक्षा में बच्चों को कराई गई नकल, परीक्षा कक्ष का वीडियो हो रहा वॉयरल
उमरिया में आयोजित की जा रही पूरक परीक्षा में छाेटी कक्षा के बच्चों को परीक्षा कक्ष में नकल कराये जाने की खबर सामने आ रही है। अभी जिले में डीपीसी के द्वारा कक्षा 5 वीं और 8वीं की पूरक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर डीपीसी की लापरवाही बरतने के साथ ही परीक्षा हाल में नियंत्रण न होने के वीडियो और फोटोग्राफ्स सामने आ रहे हैं।;
उमरिया। उमरिया (umaria) में आयोजित की जा रही पूरक परीक्षा (supplementary examination) में छाेटी कक्षा (class) के बच्चों (children) को परीक्षा कक्ष (exam room) में नकल कराये जाने की खबर सामने आ रही है। अभी जिले में डीपीसी के द्वारा कक्षा 5 वीं और 8वीं की पूरक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर डीपीसी की लापरवाही बरतने के साथ ही परीक्षा हाल में नियंत्रण न होने के वीडियो और फोटोग्राफ्स सामने आ रहे हैं।
जिले के पिनौरा तहसील में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में बच्चों को नकल कराते हुए देखा जा रहा है। यहां 5वीं कक्षा के 34 बच्चों और 8वीं कक्षा के बच्चों को प्रश्न पत्रों की जिरोक्स कॉपी सौंप दी गई। स्कूल के शिक्षकों ने लापरवाही बरतते हुए इस दौरान बच्चों को नकल करने की पूरी छूट भी दे रखी थी। परीक्षा हाल की तस्वीरें सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खडे हो रहे हैंं।
अभिवावकों ने जताई नराजगी
मध्यप्रदेश की उमरिया जिले की पिनौरा तहसील में आयोजित परीक्षा केंद्र में 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थी समूह में बैठ कर ताकाझांकी करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि इस दौरान परीक्षा हॉल में बतौर परीक्षा नियंत्रक के तौर पर उपस्थित अध्यापक बिना कोई रोका टोकी के बच्चों का पूरा समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। परीक्षा हाॅल में छात्र-छात्राओं और शिक्षक कैमरे में कैद कर लिये गये हैं।
इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र का यह नजारा देख कर खुद कई बच्चों के अभिववाकों ने इसका वीडियो बनाते हुए स्कूल प्रबंध से शिकायत करते हुए गुस्सा दिखाया। अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कल्पना कर रहे अभिवावक इस घटना को देखकर बेहद दुखी हुए। संबंधित स्कूल पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की जा रही है।