गंगा जमुना स्कूल में कक्षाएं शुरू कराने के लिए बच्चों ने निकली रैली, कमलनाथ ने सरकार की कार्रवाई को ठहराया ग़लत

गंगा जमुना स्कूल के बच्चे ने अपने परिजनों के साथ स्कूल शुरु करने को लेकर रैली निकली है। जिसमे उन्होंने स्कूल को जल्द शुरू करने की मांग की है।;

Update: 2023-06-14 12:30 GMT

दमोह : दमोह के गंगा जमुना स्कूल में चल रहे हिजाब और धर्मांतरण मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद इस मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हुए । जिसको देखते हुए सीएम शिवराज द्वारा स्कूल की मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है। तो वही अब गंगा जमुना स्कूल के बच्चे ने अपने परिजनों के साथ स्कूल शुरु करने को लेकर रैली निकली है। जिसमे उन्होंने स्कूल को जल्द शुरू करने की मांग की है।

स्कूल चालू करने के बच्चों ने लगाए नारे

इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी स्कूल अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने की भी बात कही थी। जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे तक यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। उसके बाद इस कार्रवाई को रोक दिया गया। फिर बुधवार को कार्रवाई शुरू करने की बात नगर पालिका सीएमओ के द्वारा कही गई। जिस दौरान यह कार्रवाई चल रही थी, उसी समय कई स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ गंगा जमुना स्कूल के सामने से होते हुए गुजरे और स्कूल चालू करने के नारे लगाए। यह रैली शहर के अन्य मार्गों से होते हुए पठानी मोहल्ला पहुंची, जहां यह रैली खत्म हुई।

दमोह मामले में कार्रवाई को कमलनाथ ने ग़लत ठहराया

गंगा जमुना स्कूल पर बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बिना सही जाँच के बुल्डोजर चला देना बिलकुल ग़लत है। ये किस लक्ष्य से चलाया जा रहा है क्या इसका सोर्स है ये समझने वाली बात है। ये किसी लक्ष्य से हो रहा है ये समझना ज़रूरी है ये पूरा मामला उलझा हुआ है।

तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया

दरअसल, हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में गंगा जमुना स्कूल की जांच शुरू हुई थी। उसके बाद धर्मांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने जैसे मामले का भी खुलासा हुआ था। शासन के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई और स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई। साथ ही स्कूल के 11 प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया गया। वहीं, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

Tags:    

Similar News