नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम ने प्रशिक्षण के साथ दिए नियुक्ति पत्र

भोपाल। मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम निवास पर 22 हजार 461 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ नियुक्ति पत्र वितरित किए। भोपाल सहित 7 जिले के करीब 1,800 नवनियुक्त शिक्षक सीधे सीएम हाउस पहुंचे। शेष नवनियुक्त शिक्षकों ने वर्चुअल/ ऑनलाइन रुप से नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।;

Update: 2023-04-12 15:43 GMT

 भोपाल। मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम निवास पर 22 हजार 461 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ नियुक्ति पत्र वितरित किए। भोपाल सहित 7 जिले के करीब 1,800 नवनियुक्त शिक्षक सीधे सीएम हाउस पहुंचे। शेष नवनियुक्त शिक्षकों ने वर्चुअल/ ऑनलाइन रुप से नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उच्चमाध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री चिौहान ने इन नवनियुक्त शिक्षकों के लिए पहले साल में 70 प्रतिशत और दूसरे वर्ष से अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए 100 प्रतिशत वेतन देने की घोषणा भी की। रंजीत गौर सहित अन्य सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री, जनजातीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक का आभार जताया है।

पहले चार साल में मिलता था पूरा वेतन:

जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को 3 साल का प्रोबेशन पीरियड में पहले साल 70 दूसरे साल 80 और तीसरे साल 90 प्रतिशत सैलरी का फार्मूला लागू किया गया था। चौथे साल में शिक्षकों को अपनी पूरी सैलरी नसीब हो पाती थी। इसी कटौती के चलते शिक्षक नाराज चल रहे थे। शिक्षकों ने इसके लिए भोपाल में कई बार आंदोलन भी किया है। वर्चुअल रूप से जुड़े हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

Tags:    

Similar News