CM पर अमर्यादित टिप्पणी, किसान नेता पर FIR, एक्शन मोड में रिटर्निंग अफसर

इस संबंध में राजपुर एफ़एसटी टीम को कचनार थाने में FIR कराने के निर्देश दिए गए। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-15 06:14 GMT

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नंगा-भूखा कहने वाले किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के बयान को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमर्यादित और चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघनन माना गया है।

इस संबंध में राजपुर एफ़एसटी टीम को कचनार थाने में FIR कराने के निर्देश दिए गए।

एफएसटी टीम प्रभारी आयुष वर्मा ने पटवारी दीपक शर्मा के साथ कचनार थाना पहुँचकर दिनेश गुर्जर पर निर्वाचन की धारा 171,जी 188 और आईपीसी धारा 505(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।

बता दे कि गत 11 अक्टूबर को अशोकनगर के राजपुर में सभा के दौरान किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने एक बयान में सीएम शिवराज सिंह नंगा-भूखा कहा था।

Tags:    

Similar News