सीएम, सिंधिया समेत कई नेता 11 को रावतपुरा धाम में, उत्तर भारत की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का होगा लोकार्पण
इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के प्रसिद्ध प्रतिमा निर्माता शीर्षराम एवं चंदू ने अपने 300 साथियों के साथ लगभग 3 वर्ष में पूरा किया है। शिव प्रतिमा की ऊंचाई 75 फीट तथा चौड़ाई 40 फीट है। पढ़िए पूरी खबर-;
ग्वालियर। रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आदि देव भगवान शिव की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रावतपुरा धाम में 11 मार्च 2021 को दोपहर 1:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया एवं मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, वीरेंद्र खटीक समेत कई सांसद एवं विधायक गण उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के प्रसिद्ध प्रतिमा निर्माता शीर्षराम एवं चंदू ने अपने 300 साथियों के साथ लगभग 3 वर्ष में पूरा किया है। शिव प्रतिमा की ऊंचाई 75 फीट तथा चौड़ाई 40 फीट है। इस प्रतिमा में जिंक कोटिंग कर प्रतिमा को पूरी तरह मैटर लाइट किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा दोपहर 1:30 बजे रावतपुरा धाम में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्य कार्यक्रम गोविंदा कल्याण मंडपम में होगा। शिव प्रतिमा को लेकर अंचल धर्म प्रेमी जनता में भारी उत्साह है। रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट ने अंचल की जनता से आग्रह किया है कि रावतपुरा धाम में महाशिवरात्रि पर्व 11 मार्च 2021 पर आयोजित हो रहे भक्ति भाव से परिपूर्ण उक्त गौरवमयी स्वर्गिक अनुभूति वाले आयोजन में सभी की उपस्थिति से रावतपुरा धाम परिवार को असीम प्रसन्नता होगी। गुरदेव श्री रविशंकर महाराज जी ने आज तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। एवं उपस्थित भक्तगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार जय शिव प्रतिमा उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा है। वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश राजोरिया ने कहा कि यह अविस्मरणीय ऐतिहासिक स्वर्णिम क्षण है जो शिव प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है वह श्री पूज्य गुरुदेव श्री की कृपा से संभव हुआ है। रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से शशि अग्रवाल ने कहा कि रावतपुरा धाम में आकर हर भक्तगण ऊर्जा का संचार अनुभव करता है।