CM Sivraj Indore Visit : इंदौर को मिले एयर क्वालिटी सहित सात कैटेगरी में अवार्ड पर बधाई देने पहुँचे सीएम शिवराज

इंदौर को स्मार्ट सिटी ( smart city category ) की 7 कैटेगरी में पुरस्कार मिला है । देश भर में सबसे ज्यादा पुरस्कार इंदौर को ही मिले हैं । जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के सूरत पर अहमदाबाद शहर हैं । इंदौर को यह पुरस्कार नदियों को साफ करने , कचरे से सीएनजी बनाने और वायु प्रदूषण को कम करने की जैसे कामों के लिए दिए गए हैं ।अब इस उपलब्धि पर इंदौर निवासियों को बधाई देने स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे हैं ।;

Update: 2023-08-26 08:52 GMT

इंदौर । मध्य प्रदेश ( MPNEWS ) के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आई है । प्रदेश के इंदौर ( INDORE NEWS ) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है । इंदौर को स्मार्ट सिटी ( smart city category ) की 7 कैटेगरी ( award , seven categories )  में पुरस्कार मिला है । देश भर में सबसे ज्यादा पुरस्कार इंदौर को ही मिले हैं । जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के सूरत पर अहमदाबाद शहर हैं । इंदौर को यह पुरस्कार नदियों को साफ करने , कचरे से सीएनजी बनाने और वायु प्रदूषण को कम करने की जैसे कामों के लिए दिए गए हैं ।

अब इस उपलब्धि पर इंदौर निवासियों को बधाई देने स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Sivraj Indore Visit ) इंदौर पहुंचे हैं । यहां पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मेयरपुष्यमित्र भार्गव , विधायक रमेश मेंदोला , विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई भाजपा नेताओं ने किया है ।  


शुक्रवार को मिले इस अवार्ड के बाद अगले दिन आज शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर को मिले एयर क्वालिटी सहित सात कैटेगरी में पुरस्कार पर बधाई देने स्वयं ही इंदौर पहुंच गए ।  इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम चौहान ने पुष्यमित्र भार्गव को मेयर के रूप में इस उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी  । जहां पर स्वागत धोल नागाड़ो के साथ भव्य रूप में किया गया ।  इस मौके पर एयरपोर्ट पर विधायक रमेशरमेश मेंदोला , विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई भाजपा नेता और इंदौर के  नागरिक भी मौजूद रहे । 

Tags:    

Similar News