cm shivraj : मुख्यमंत्री शिवराज ने भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चेंपियनशिप जीतने पर दी बधाई, नौवीं बार मिला स्वर्ण कप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चेंपियनशिप (सैफ) का फाइनल मैच जीत कर भारतीय फुटबॉल टीम को नौवीं बार स्वर्ण कप प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि "फुटबॉल टीम की शानदार और ऐतिहासिक विजय से हर भारतवासी गौरवान्वित है"।;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने साउथ एशियन (south assion) फुटबॉल फेडरेशन चेंपियनशिप (saff) का फाइनल मैच (final match) जीत कर भारतीय फुटबॉल (football team) टीम को नौवीं बार स्वर्ण कप प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि "फुटबॉल टीम की शानदार और ऐतिहासिक विजय से हर भारतवासी गौरवान्वित है"।
मुख्यमंत्री चौहान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और दुनिया के खेल प्रेमियों का दिल जीतते रहें। बता दें कि बेंगलुरु में मंगलवार को भारत और कुवैत के बीच खेले गए सैफ चेंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में भारत ने कुवैत पर 5-4 से विजय प्राप्त कर चेंपियनशिप पर अपना कब्जा बनाए रखा है।