CM SHIVRAJ : शिवराज करेंगे सांची सोलर सिटी का उद्घाटन, होगा 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन

CM SHIVRAJ : रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सांची सोलर सिटी का उद्घाटन बुधवार को करेंगे। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्म निर्भर भारत के तहत मध्यप्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी बनने जा रही है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली साँची इसका उद्घाटन किया जायेगा।;

Update: 2023-09-05 14:42 GMT

CM SHIVRAJ : रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज (Cm Shivraj) सांची सोलर सिटी (Sanchi Soler City) का उद्घाटन (Opening) बुधवार को करेंगे। प्रधानमंत्री (Pm Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) आत्म निर्भर भारत के तहत मध्यप्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी बनने जा रही है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली साँची इसका उद्घाटन किया जायेगा।   

देश के प्रधामंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत साँची मध्यप्रदेश की पहली और देश कि दूसरी सोलर सिटी बनने जा रही है वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टरों से साँची सज गई है। बता दें साँची के ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगे सोलर पैनल प्लांट जो अब बिजली की सप्लाई करने को पूरी तरह से तैयार है लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनी ये सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

गाँवों में पर्याप्त बिजली

जिससे साँची शहर तो रोशन होगा ही बल्कि आसपास के गाँव भी पर्याप्त मात्रा में बिजली पा सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार की शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से सांची पहुंचेंगे और सोलर सिटी का लोकार्पण करेंगे। वही इस प्रोजेक्ट के DGM नवनीत तिवारी ने कहा की साँची में 3 मेगावाट बिजली देने बाली सोलर सिटी बनाकर तैयार है।

अब साँची के पास के ही ग्राम गुलगाँव में भी 5 मेगावाट की बिजली देने का सोलर प्लांट भी बहुत जल्दी बनकर तैयार होने वाला है। दोनों प्लांट की लागत लगभग 49 करोड़ हैं जिसमें से साँची का प्लांट 18 करोड़ 75 लाख रुपए से बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। यहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टरों से सजा दिया गया है। 

Tags:    

Similar News