CM SHIVRAJ : शिवराज ने कहा - लाडली बहना मेरे दिल से निकली योजना, जन दर्शन यात्रा में शामिल

CM SHIVRAJ : उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में कहा कि अब महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा। महिलाओं को पहले अपनी दवा कराने के लिए भी परेशान होना पड़ता था।;

Update: 2023-09-02 12:45 GMT

CM SHIVRAJ : उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने उज्जैन (Ujjain) में लाडली बहना (Ladli Bahena) सम्मेलन कार्यक्रम (Program) में कहा कि अब महिलाओं (Woman) को किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा। महिलाओं को पहले अपनी दवा कराने के लिए भी परेशान होना पड़ता था। अब उन्हें परेशान नहीं होना पडेगा।

शिवराज ने कहा कि बेटियाें के साथ पहले भेदभाव किया जाता था। तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना निकाल दी। जिससे बेटियों की पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्ज भाजपा की सरकार उठा रही है। शिवराज ने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे। 

यात्रा में पुष्प वर्षा

उन्होंने कहा कि बेटी की शादी लोग बहुत समझते थे इसलिए हमने तय किया कि बेटियों की शादी मामा करायेगा, भाजपा की सरकार करवायेगी। शिवराज ने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं। लेकिन लाडली बहना योजना मेरे दिल से निकली योजना है, क्योंकि मैं तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने देना चाहता।

चुनावों में महिलाओं के चुनाव लड़ने की बात कहते हुए शिवराज ने कहा कि मैंने तय किया कि आधी सीटों पर केवल बहनें चुनाव लड़ेंगी, भाई नहीं लड़ सकता।  हमने कहा बहनें चुनाव लड़ेंगी तो सरकार चलाएंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में जनदर्शन यात्रा में शामिल होते हुए लोगों के बीच पहुंचे। जहां पर भारी जन सैलाब उमड़ा रहा। इस दौरान जगह जगह लोगों ने अपने घरों की छतों से शिवराज पर पुष्प वर्षा की। 

Tags:    

Similar News