CM SHIVRAJ : मुख्यमंत्री से विधायक ने की सूखा घोषित करने की मांग, लिखा पत्र
CM SHIVRAJ : आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर विधानसभा क्षेत्र को सूखा घोषित करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है।;
CM SHIVRAJ : आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर (Agar) विधानसभा क्षेत्र (Area) को सूखा (Dry) घोषित (Announcement) करने की मांग (Demand) की जा रही है। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है। क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत व बीमा राशि देने की मांग की जा रही है। वानखेडे ने किसानों से चर्चा करते हुए इस संबंध में एक पत्र लिख कर सरकार को अवगत कराया है।
आगर मालवा जिले में अल्पवर्षा के चलते कांग्रेस विधायक ने सरकार से इस संबंध में मांग की है। अपनी मांगों को लेकर वानखेड़े ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत राशि व बीमा राशि देने की मांग की है। किसानों को सहायता राशि देने की मांग कांग्रेस विधायक की अगुवाई में किया जा रहा है।
फसलें खराब
वानखेड़े ने पत्र में लिखा कि विधानसभा क्षेत्र आगर-मालवा अंतर्गत अल्प वर्षा के कारण खरीफ की खड़ी फसल जैसे सोयाबीन, मक्का एवं अन्य फसले खराब हो रही है। जिससे अन्नदाता किसान भाई चिंतित है, विधानसभा आगर-मालवा क्षेत्रवासीयो द्वारा लगातार खराब हो रही खरीफ की फसल की स्थिती से अवगत कराया जा रहा है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अल्प वर्षा होने के कारण क्षेत्र में सुखा पड़ गया है एवं स्थिती चिंताजनक हो गई है। खरीफ की फसल में हो रहे नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से सुखा घोषित कर किसान भाईयो को उचित राहत राशि एवं बीमा राशि प्रदान करें। आगर मालवा क्षेत्र में अब तक बहुत ही कम वर्ष दर्ज हुई है। बता दें कि इस साल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बहुत कम बारिश होने के चलते इसका असर किसानों के खेतों में लगी फसल पर पड़ा है।