cm shivraj nagda district : मुख्यमंत्री शिवराज ने नागदा को दी बडी सौगातें, जिला बनाने की घोषणा की
cm shivraj nagda district : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के अंर्तगत नागदा क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए अब नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर दी है। नागदा को जिला बनाने के लिए पहले से ही यहां के रहवासियों ने मुख्यमंत्री शिवराज से मांग की थी।;
cm shivraj nagda district : उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने उज्जैन (ujjain) जिले के अंर्तगत नागदा (nagda) क्षेत्र को बड़ी सौगात (gift) देते हुए अब नागदा को जिला बनाने की घोषणा (announced) कर दी है। नागदा को जिला बनाने के लिए पहले से ही यहां के रहवासियों ने मुख्यमंत्री शिवराज से मांग की थी।
शिवराज ने नागदा को 261.14 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देते हुए लोकार्पण कर शिलान्यास किया। नागदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने रोड शो में शामिल होते हुए जनसभा को सम्बोधित किया। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा 'विकास पर्व' आयोजित किया जा रहा है। इस पर्व को लेकर सरकार द्वारा तमाम वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन को लेकर घोषणाए की जा रही है।
लोगों ने की पुष्पवर्षा
मुख्यमंत्री के नागदा में रोड शो के दौरान भव्य तैयारियां पहले से ही की गई थी और क्षेत्र में जगह-जगह छोटे छोट मंच तैयार कर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा की। रोड शो के दौरान भारी संख्या में भाजपा समर्थक और स्थानीय लोग शामिल हुए। क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, चंबल-सागर मार्ग होते हुए मुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक रोड शो निकाला गया।
नागदा में मुख्यमंत्री शिवराज ने नगर पालिका के द्वारा तैयार की गई नवनिर्मित दीनदयाल रसोई केंद्र का उद्घाटन किया। भाजपा सरकार की इस योजना को लेकर भी मुख्यमंत्री ने लोगों को बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि अगर मैं नहीं होता तो कांग्रेस क्या देती।