भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कर रहे चर्चा

मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय सुगबुगाहट तेज हो गई जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अचानक बीजेपी कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यलाय में में सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच चर्चा हो रही हैं।;

Update: 2023-05-26 07:35 GMT

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय सुगबुगाहट तेज हो गई जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अचानक बीजेपी कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यलाय में में सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच चर्चा हो रही हैं।

खबर है कि सीएम शिवराज और मंत्री मिश्रा के बीच बंद कमरे में चर्चा हो रही है। सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का का अचानक भाजपा कार्यालय पहुंचना प्रदेश की राजनीति को कई तरह की हवाएं दे रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने भाजपा कार्याल पहुंचे थे। दोनों के बीच एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत होती रही।

वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के बाद सीमए शिवराज का भाजपा कार्यालय पहुंचना कयास लगाया जा रहा है कि क्या सरकार या संगठन में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है। या फिर आगामी चुनाव को लेकर योजना तैयार किया जा रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव के बीच बंद कमरे में हो रही इस मुलाकातों से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये मीटिंग किस लिए हो रही है।

Tags:    

Similar News