CM शिवराज 'रोको-टोको' अभियान के तहत पहुंचे इंदौर, बोले- 'होली इस साल घर में'

सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंदौर आये बिना मेरा दिल नहीं मानता, अगर इंदौर खड़ा हो गया तो पूरे प्रदेश को खड़ा कर लूंगा। लॉकडाउन के बाद लापरवाही के चलते संकमण को एक बार फिर निमंत्रण दे दिया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-23 14:44 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने के कारण लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर आए। मुख्यमंत्री 56 दुकान पर मास्क वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री को स्वच्छता का वीडियो दिखाया गया। रोको-टोको अभियान के तहत इंदौर पहुचे प्रदेश मुख्यमंत्री शाम 7 बजे सभी ने एक साथ सायरन बजाया। शाम सात बजते ही सायरन बजा और सीएम ने अपना संबोधन आरंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर की जनता को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाई। सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंदौर आये बिना मेरा दिल नहीं मानता, अगर इंदौर खड़ा हो गया तो पूरे प्रदेश को खड़ा कर लूंगा। लॉकडाउन के बाद लापरवाही के चलते संकमण को एक बार फिर निमंत्रण दे दिया। इंदौर धड़कन है सभी की... इंदौर को बचाने के लिए पूरा मालवा खड़ा है।

इस दौरान उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि कुछ दिनों के लिए उत्सव मनाना छोड़ दीजिए। हमने प्रदेश में 4000 से ज्यादा लोगो को खोया है, कई नेता, पुलिस डॉक्टर हमने खोये हैं और ये स्थिति पहले जैसी न रहे इसलिए। मुख्यमंत्री ने संकल्प के बाद दुकान के बाहर गोला भी बनाया।

अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह ने कहा- संडे के अलावा लॉकडाउन नहीं लगेगा। इस साल होली घर में मनेगी, अगले साल दुगने उत्साह के साथ मनाएंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गये।

Tags:    

Similar News