Live : नसरूल्लागंज पहुंचे सीएम शिवराज, बयान - माफिया बोरिया-बिस्तर बांध लें, वरना…
मुख्यमंत्री किसान कल्याण के तहत 100 करोड़ की राशि का वितरण, विश्व विकलांगता दिवस पर श्रवण यंत्रों का वितरण, कई निर्माणकार्यों का भूमि पूजन और नवनिर्माण लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-;
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर गल्ला मंडी प्रांगण पहुंच गए हैं। यहां से वे सभा स्थल की ओर रवाना हो रहे हैं, जहां से आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज आज नसरुल्लागंज क्षेत्र को कई सौगातें देने वाले हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुदनी के नसरुल्लागंज में कार्यक्रम निर्धारित हैं। यहाँ मुख्यमंत्री किसान कल्याण के तहत 100 करोड़ की राशि का वितरण, विश्व विकलांगता दिवस पर श्रवण यंत्रों का वितरण, कई निर्माणकार्यों का भूमि पूजन और नवनिर्माण लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ लोकसभा क्षेत्र विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, प्रदेश महामंत्री रघुनाथ सिंह भाटी एवं कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां देखिए लाइव -
नसरुल्लागंज, ज़िला सीहोर में #किसान_कल्याण_योजना की राशि रु.100 करोड़ का वितरण।https://t.co/ofD2KnaijF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 3, 2020
आपको बता दें कि यहां रवानगी के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'हमारी सरकार, सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है। इसलिए माफिया बोरिया-बिस्तर बांध लें, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मध्यप्रदेश में कोई माफिया, गुंडा, तस्कर, दादा, कोई बदमाश छोड़ा नहीं जायेगा।'
हमारी सरकार, सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2020
इसलिए माफिया बोरिया-बिस्तर बांध लें, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
मध्यप्रदेश में कोई माफिया, गुंडा, तस्कर, दादा, कोई बदमाश छोड़ा नहीं जायेगा। pic.twitter.com/9lSlt3tVG8