सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह विश्राम भवन-क्रमांक दो में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर हर दिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प को पूरा किया एवं कार्यकताओं से भेंट की। मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने यह संकल्प जीवन दायनी माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकण्टक में लिया था।;

Update: 2021-03-07 06:45 GMT

जबलपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह विश्राम भवन-क्रमांक दो में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर हर दिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प को पूरा किया एवं कार्यकताओं से भेंट की। मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने यह संकल्प जीवन दायनी माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकण्टक में लिया था।

श्री चौहान ने आज सुबह भी पौधा लगाकर अपने दैनिक कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए धरती को बचाये रखने प्रतिदिन या जीवन के शुभ अवसरों पर एक पौधा लगाने का आग्रह सभी लोगों से किया ।

पौधा रोपण के इस कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कांवरे भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सुमित्रा वाल्मीक, आशीष दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, अभिलाष पांडे , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल, कमलेश अग्रवाल, राजमणि बघेल, जय सचदेवा, चन्द्रशेखर पटेल, अनिकेत चौरसिया, दीपक नाहर भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News